मूर्ति में रंग भरने के काम में जुटे मूर्तिकार

 


  
अमेठी। कोरोना संक्रमण के बीच मां की मूर्ति में रंग भरने के काम में मूर्तिकार जुटे हुए है। जैसे.जैसे नवरात्रि करीब आ रही है। वैसे.वैसे काम की गति में भी तेजी आने लगी है। सरकार की गाइडलॉइन के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को आकार दिया गया है। आपदा में मंहगाई और बढ़ गई है। जिसका असर मूर्ति निर्माण के कार्य पर भी पड़ा है।
कस्बे में मूर्ति को आकार देने में जुटे मूर्तिकार रामचंद्रए महेशए राहुलए रोहितए श्यामलालए मनोज ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मूर्ति में विशेष चमक बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल से आने वाली दूधिया मिट्टी व साज.सज्जा एवं रूप सौंदर्य के सामान के साथ ही मोती कलर काफी मंहगा हो गया है। वहीं मिट्टी के भाव बढ़ने के साथ ही किराए व रखरखाव में भी वृद्धि हुई है। मूर्तिकार रामचंद्र की दो पीढिघ्यां यही काम करती आ रहीं हैं। वे खुद 24 साल से देवी प्रतिमाओं के निर्माण में लगे हुए हैं। साल के सात.आठ महीने गणेशए विश्वकर्मा व दुर्गापूजा में मूर्तियों के निर्माण के बाद कई माह आराम करते हैं। कलाकार दिलीप ने बताया कि मूर्ति निर्माण कार्य में नदियों के किनारे की मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। मूर्तियों की अग्रिम बुकिग शुरू हो गई है। अभी तक दो सौ मूर्तियों के आर्डर मिले हैं। जिनमें से सौ से ऊपर मूर्तियां तैयार हैं। समय पर मूर्तियां देने के लिए कलाकार रात.दिन एक कर मिट्टीए बांसए पुआल व सजावटी सामान के साथ मूर्तियों के निर्माण में जुट गए हैं।